खाजूवाला। झूठे मुकदमे में एफआर लगाने की मांग , थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन ,15 मई तक निष्पक्ष जांच की मांग , चंदा देवी के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की मांग
खाजूवाला। चक 17 केवाईडी निवासी प्रेम कुमार, गिरधारी, शंकरलाल, सुखदेव, निशान सिंह व मोहनलाल ने पुलिस थाना खाजूवाला में प्रार्थना पत्र देकर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वाली चंदा देवी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है तथा जिन व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया है वह निर्दोष हैं और इस मुकदमे में एफआर लगाई जाये।
प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि चंदा देवी पत्नी रेवंत सिंह राजपुरोहित ने पुलिस थाना में उक्त प्रेम कुमार, गिरधारी, शंकरलाल, सुखदेव, निशान सिंह व मोहनलाल के विरुद्ध छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस थाने में निर्दोष व्यक्तियों के विरुद्ध पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि चंदा देवी पिछले दो-तीन साल से झूठी शिकायतें कर प्रताडि़त कर रही है। आरोप है कि चंदा देवी प्रेम कुमार व गिरधारी से उनका प्लाट खाली करवाना चाहती है।
यही वजह है कि यह झूठे मुकदमे दायर करवाती रहती है। चंदा देवी के घर संदिग्ध लोगों का भी आना-जाना लगा रहता है, जबकि जिनके विरुद्ध इसने मामला दर्ज करवाया है वह सभी व्यक्ति अच्छे चरित्र के हैं और दिहाड़ी-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। प्रार्थना पत्र में चेतावनी दी गई है कि अगर 15 मई तक निष्पक्ष जांच कर आरोपी चंदा देवी के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो धरना-प्रदर्शन किया जायेगा और सारी जिम्मेवारी पुलिस व प्रशासन की होगी। प्रार्थना पत्र देने वालों में चक 17 केवाईडी के समस्त ग्रामवासी कुंदनलाल, करनैल सिंह, रामसिंह, भानीराम, मूलाराम, राजेन्द्र, रामकुमार, चौथाराम, पूरन, श्रवण, राजकुमार, हरबंस सिंह, पवन, ओमप्रकाश, यसीन, सरीफ, सुखराम आदि मौजूद थे।
खाजूवाला से रामलाल लावा की रिपोर्ट