गाँवो भी थिरकते दिखे चंग सहित संगीत की धुनों पर लोग, ग्राम अँचलों व शहरों में होली की धूम
खाजूवाला के बाजारों में सजा होली का साजोसामान, खरीदने के ग्राहकों की टोली,बॉर्डर पर तनाव जैसे हालत में भी होली का खुमार कोई फीका नहीं नजर आए यहां पुलवामा अटेक का गम जरूर छलक रहा था लेकिन होली का उत्साह भी बरकरार है ।
ग्राम पंचायत 8 केवाईडी 32 हैड में न्यू श्री जम्भेश्वर मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों ने स्कूल में होली खेली प्रधानाध्यापक सावलदान चारण ने विद्यार्थियों के तिलक लगाकर होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों को होली का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने की बात कही । इस अवसर पर अध्यापक जसकरणदान चुनीलाल गोविन्दराम आत्माराम राजेश ममता पूजा शंकरलाल सुनील कुमार आदि अध्यापक मौजूद रहे
बीकानेर खाजूवाला से रामलाल लावा की रिपोर्ट
94143_84336