खाजूवाला मे गणगौर की तैयारी जोरो पर महिलाये ज्यादा ही उत्साहित ।
8 केवाईडी में होली के बाद आने वाले गणगोर पर्व को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है । ये गणगोर पर्व 16 दिन चलता है । ग्राम पंचायत 8 केवाईडी में इन दिनों गणगोर पूजन की धूम देखने को मिल रही है । होली के दूसरे दिन से गणगोर पूजन शुरू हो जाता है । सुबह शाम नवविवाहिताएं युवतियां और महिलाए गणगोर के गीत गाती हुए नजर आती है और घरो में गवर के बन्दोला रस्म पूरी कर रहे हैं युवतियों व महिलाओ द्वारा गवर का बन्दोला निकाला गया गया और महिलाओं ने गवर के गीत गाए और मुह मीठा करवाया गया पूनम गीता उर्मिला अंजू आदि युवतियों द्वारा गणगोर पूजन किया जाता है । गणगोर पर्व को लेकर महिलाओ और युवतियों में उत्साह है । इस पर्व को लेकर घरो में गणगोर की रैली निकाली जाती है । युवतियों द्वारा अल सुबह ही फुलड़ा री छास्या छानडी गोर ए गणगोर माता खोल किवाड़ी जैसे गीत गुजायमांन हो रहे है । वही गवर बनोरा की रस्म भी बालिकाए निभा रही है । रंग बिरंगी पोशाकों में सजी गवरनिया आभूषणो से सजा कर गवर को घरो में घूमती नजर आ रही है । बालिकाए घरो में पहुचती है तो ग्रहणीय भी आदर के साथ धुप दे धुपाइया दे की स्वर लहरी के साथ गवर को भोग लगाया जा रहा है । गवर के गीतों के साथ विदाई ले वापस पूजा स्थल पर गवर को बसेरा देती है ।