Madhya PradeshNewspaper
खाना बनाते समय जली, उपचार में मौत
बड़वानी जिले के डिगरी गाँव की रहने वाली एक महिला की अपने हि घर मे खाना बनाते समय जल गई थी जिसको इंदौर स्थित एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन आज उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई
महाराष्ट्र की रहने वाली 20 वर्षीय सारिका की शादी बड़वानी जिले के रहने वाले भूपेंद्र राठौर के साथ पिछले कुछ वर्ष पहले हुई थी लेकिन उस वख्त सारिका की जान पर बन आ गई जब घर मे खाना बनाते समय वो आग की चपेट में आ गई तुरन्त पति ने एम वय अस्पताल में लाकर सारिका को भर्ती किया था तब से ही सारिका अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रही थी लेकिन आज उपचार के दोरान सारिका की मौत हो गई