Madhya Pradesh
खुद पुलिस का एएसआई ही काट रहा थाने के चक्कर , खुद के साथ हुई धोखाधड़ी में नहीं हो रही कार्यवाही
Video Player
00:00
00:00
रुचि वर्धन मिश्र , एसएसपी ,इंदौर
Video Player
00:00
00:00
जवान
पुलिस को वर्दी को लेकर कई तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे है । ऐसा हो एक मामला आज को पुलिस जन सुनवाई में सामने आई ,जब एक आरपीएफ का जवान अपनी शिकायत लेकर पुलिस जनसुनवाई में पहुचे , जवान ने शिकायत की थी कि उसने कुछ दिन पहले इंदौर के फोटो ग्राफर धीरज और नीरज के द्वारा रीवा में अपनी बेटी की शादी की वीडियो और फ़ोटो किये थे । लेकिन शादी को हुए साल भर से ज्यादा हो गए लेकिन उसके बाद भी वीडियो और फोटो नही दिए , जिसकी शिकायत जवान द्वारा द्वारिकापुरी पुलिस को की लेकिन उसके बाद भी करवाई नही हुई , अतः कार्रवाई को माग को लेकर एसएसपी के पास जवान पहुचा लेकिन वहां भी उसकी सुनवाई नही हुई, फिलहल जवान अपनी शिकायत को लेकर एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस पर घूम रहा है।