खुद बेजेपी के नेताओं का नाम आरोपियों से जुड़ा, फिर भी पहुँच गए चित्रकूट हत्याकांड पर डीआईजी आफिस ज्ञापन देनें
कांग्रेस की शोभा ओझा का भी आया बयान, इस दुःखद हत्याकांड पर भी शुरू हो गई राजनीति
इंदौर। आज इंदौर डीआईजी आफिस में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता खुद डीआईजी आफिस का घेराव करने और एसएसपी को ज्ञापन देने पहुंच गए जबकि चित्रकूट हत्याकांड के मुख्य आरोपियों के बेजेपी नेेता से संबंध सामने आए है, यहि नही बल्कि जिस गाड़ी का उपयोग हुआ उसपर भी पार्टी का झंडा लगा हुआ था वहीं कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा का बयान आया कि चित्रकूट हत्याकांड मेंं ये साफ हो गया कि शिवराज सरकार ने प्रदेश को गुंडाराज में तब्दील कर दिया ,बीजेपी की सरकार के समय भी अधिकांश अपराधी बीजेपी,संघ और बजरंग दल से जुड़े रहते थे लेकिन सरकार के संरक्षण में बच जाते थे अब सरकार बदलने के बाद इन्हीं संगठनों से जुड़े अपराधी बेनक़ाब हो रहे है,अब घड़ियाली आँसू बहा रहे है शिवराज सिंह चौहान।
ऐसा लग रहा है कि बीजेपी खुद को इस मुद्दे पर घिरता देख ऑफनसिव तेवरों पर आ गयी है जबकि जिन नेताओं का नाम इस घटना में सामने आ रहा है पार्टी को खुद ऐसे नेताओं के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए, लेकिन बड़े दुख की बात है कि दोनों ही पार्टिया ऐसी दुःखद घटना को मुद्दा बना के भुनाने पर लगी हुईं हैं, वाह रे राजनीति !