खुले गड्ढे में बाइक सवार आईआईटी इंजीनियर गिरा, मौत, अब क्या इतनी बेवज़ह मरेंगे लोग ? ज़िम्मेदार कौन ?
लालू ,ग्रामीण , इंदौर विकास , परिजन
इंदौर में एक बार फ़ी एक युवक की गड्ढे में गिरने के कारण मौत हो गई घटना इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की है यहां एक बाइक सावर युवक की निमार्णधीन पुलिया के गड्ढे में गिरने के कारण मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया ।
इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के रालामंडल के बायपास के पास नेशनल हाइवे के द्वारा सर्विस रोड का निमार्ण किया जा रहा है निमार्ण कार्य होने के कारण कई पुल पुलिया को भी बनाया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार इन पुल पुलियाओं के गड्ढों को खुला ही छोड़ देते है जिसके कारण यह हादसे का कारण बनते है और ऐसे ही हादसे का शिकार हुआ नयन बरोड़ नयन बरोड़ आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था और रोजना अपने घर मानपुर से इंदौर आता था कल भी रोजना की तरह नयन काम खत्म कर घर जा रहा था और इसी दौरान तेजाजी नगर के रालामंडल क्षेत्र में यह हादसा हो गया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। वही इंदौर में यह पहला हादसा नही है इसके पहले भी इंदौर के पलासिया क्षेत्र में एक छात्र की खुले हुए गड्ढे में गिरने के कारण मौत हो गई फिलहल अब देखना होगा कि अब इस मामले में किसी तरह की जांच या कार्रवाई जिम्मेदारों पर होगी ।