गांधी जी और उनके विचारों की हर थाने तक पहुंचाने की अनूठी पहल, एसपी वेस्ट महेश चंद जैन ने अपने क्षेत्र के हर थाने में महात्मा गांधी के विचार समेत उनकी फ्रेम तस्वीर लगवाने कि कवायद शुरू की
बाईट। महेश चंद्र जैन। एसपी वेस्ट
इंदौर – किसी एक जरूरतमंद की मदद हजारों प्रथनाओ से पवित्र है यहां संदेश महात्मा गांधी जी के सूत्र वाक्य को अपने आप में पालन करते हुए इंदौर के एक एसपी ने गांधी जी के इस सूत्र वाक्य को बढ़ाने की कवायद शुरू की है इंदौर जिले के पश्चिम क्षेत्र के एसपी महेंश चन्द्र जैन ने गांधीजी की सूत्र वाक्य को अपनाते हुए गांधीजी फोटो सहीत संदेश लिखी फ्रेम को अधिक संख्या में बनवाकर अपने पश्चिम क्षेत्र के सभी थानों में और अपने अधिकारियों के दफ्तरों में लगवाने की कवायद शुरू की है एसपी पश्चिम महेंश चंद जैन का कहना है कि किसी एक जरूरतमंद की अगर आप ने दिनभर में मदद कर दी तो आपका पूरा दिन अच्छा निकलता है वहीं जहां गांधी जी की फ्रेम हर थाने और अधिकारियों के दफ्तर में ऐसी जगह चयन कर लगवाई जाएगी जहां पुलिसकर्मी अधिकारी रोज फ्रेम में लगे संदेश को पड़ेंगे जिससे उनके मन में एक अच्छा विचार आएगा और वह आने वाले को कुछ अच्छे विचार व्यक्त कर सकेंगे ताकि कोई भी पीड़ित मददगार जब अधिकारियों के बाद अपनी पीड़ा लेकर आए तो कहीं ना कहीं की अधिकारियों की विचारों की सोच विचार से व्यवहार से वह पर्सन हो और उसकी मदद हो सके।