Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
CrimeMadhya Pradeshइंदौर

गीता भवन चौराहे पर स्थित पॉश मल्टी में स्पा की आड़ चल रहा था जिस्मफरोशी और नशे का धंधा, क्राइम ब्रांच की रेड में आधा दर्जन निर्वस्त्र युवतियां ग्राहकों के साथ गिरफ्तार

*✓सैलून सेंटर की आड़ में शराबखोरी करवाते हुए अवैध रूप से जिस्मफरोशी का धंधा संचालित करने वाले अड्डे पर, क्राईम ब्रांच इंदौर की छापामार कार्यवाही।*

 

*✓पलासिया क्षेत्र गीता भवन चौराहे के पास बालाजी हाइट्स 4th फ्लोर में संचालित Hello Spa & unisex salon पर की गई कार्यवाही।*

 

*✓क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में, अनैतिक देह व्यापार में लिप्त संचालक सहित 06 युवतियों व 13 युवकों सहित कुल 19 आरोपी धराएं।*

 

*✓ आरोपियों से यौनाचार से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री, अंग्रेजी शराब की बोतल, हुक्का सामग्री हुई बरामद।*

 

इंदौर -दिनांक 15 सितंबर 2022-श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध रूप से अनैतिक देह व्यापार व यौन कृत्य का कारोबार संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में आसूचना संकलित कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपयुक्त (क्राईम ब्रांच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे अवैध रूप से अनैतिक देह व्यापार करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

 

इसी कड़ी में *क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि पलासिया क्षेत्र गीता भवन चौराहा श्री बालाजी हाइट 4 फ्लोर पर Hello spa & unisex salon के नाम से संचालित सैलून सेंटर की आड़ में अवैध रूप से शराबखोरी व हुक्के के साथ अनैतिक यौन कृत्य व देह व्यापार की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है* जिसमें युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। प्राप्त सूचना की पुष्टि हेतु क्राईम ब्रांच ने रैकी की जहां पर कुछ गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं जिस पर क्राईम ब्रांच टीम ने थाना पलासिया के साथ संयुक्त कार्यवाही कर *Hello spa & unisex salon के नाम से संचालित Spa सेंटर में छापामार कार्यवाही की गई।* जहां मौके पर केबिनों में कई युवक–युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले व कुछ आपत्तिजनक यौन सामग्री भी बरामद हुई।

 

क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में सैलून संचालक सहित 06 युवतियों व 13 युवकों को मौके से भी पकड़े गये जोकि यौनाचार एवं शराबखोरी करते हुए अवैध लाभ अर्जित कर देह व्यापार का अड्डा,सैलून सेंटर की आड़ में संचालित कर रहे थे। गिरफ्तार किये गये युवकों में से *(1).सुनील गुप्ता पिता मोजीराम गुप्ता निवासी 302 स्कीम नं 54, विजयनगर इंदौर उक्त सैलून सेंटर का कर्ताधर्ता है जिसके द्वारा ग्राहकों से 02 से 05 हजार रुपए प्राप्त करके कुछ हिस्सा युवती को देकर जिस्मफरोशी के कारोबार को संचालित किया जा रहा था।* शेष पकड़ाए युवकों के नाम *(2). विशाल पिता सुनील गुप्ता निवासी 302, स्कीम 54 विजय नगर इंदौर (3).मनोज पिता रामजीलाल शर्मा 302, स्कीम 54 विजयनगर इंदौर , (4). अमन पिता अनवर शेख निवासी 630 आजादनगर इंदौर, (5). ऋषिपाल पिता राजेंद्र प्रसाद पाल निवासी 8c स्वर्ण वाटिका, तिलक नगर इंदौर, (6). बैजनाथ पिता भगवान सिंह गुर्जर निवासी ग्राम बडागांव, जिला धौलपुर, राजस्थान (7). गणपत पिता पप्पू नाई निवासी ग्राम मनिया जिला धौलपुर,राजस्थान (8). संतोष पिता मुन्नी लाला यादव निवासी ग्राम बुधोड़, जिला टीकमगढ़ (9). विकास मिश्रा पिता प्रभुनारायण निवासी 295 मालवीय नगर, इंदौर (10). कुशाल पिता भेरूलाल कुंभकार निवासी गणेश नगर इंदौर (11). रजत पिता मदन लाल मुकाती निवासी तिलोर खुर्द इंदौर (12).आशीष पिता दिलीप जाड़े निवासी नालवाड़ी, वर्धा महाराष्ट्र,(13). जावेद खान पिता कलीम निवासी 115 गीता नगर चंदन नगर इंदौर* हैं।

 

*मौके पर कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम ने पाया कि अलग–अलग केबिन में ग्राहकों के साथ सभी युवतियां निर्वस्त्र अवस्था में थी जहां पर यौन क्रिया में प्रयोग होने वाली आपत्तिजनक सामग्री मिली एवं स्पा/सैलून की आड़ में हुक्का व शराबखोरी करवाते हुए देह व्यापार संचालित किया जाना पाया।*

 

 

*आरोपियों के कब्जे से शराब की बोतल, हुक्का सामग्री सहित अन्य कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद कर थाना पलासिया में सभी आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार अधिनियम की धारा 3,4,5,6, एवं आबकारी अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।*

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker