गुर्जर आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक,आज हो सकता है बड़ा फैसला
जयपुर। सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में चार दिन पहले आरक्षण की मांग को लेकर रेल ट्रैक से शुरू हुआ गुर्जरों का आंदोलन अब सीकर, दौसा, झुंझुनूं, बूंदी और टोंक तक फैल गया है। मंगलवार को गुर्जरों के आराध्य देवनारायण की जयंती है। गुर्जरों ने हाईवे पर ही जयंती मनाने का ऐलान किया है। यह भी कहा कि मांग स्वीकार न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। जयपुर-बयाना-धौलपुर की बसें भी बंद कर दी गई हैं। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आंदोलन को लेकर बैठक बुलाई। इस बैठक में गुर्जर समाज से जुड़े मंत्रियों और विधायकों को बुलाया गया। बैठक के बाद मंत्री अशोक चांदना ने कहा- बैठक में जो फैसला हुआ, उससे गुर्जर समाज को बड़ा फायदा होगा। माना जा रहा है कि बुधवार को राज्य सरकार विधानसभा में बड़ा ऐलान कर सकती है।
सोमवार को गुर्जरों ने जयपुर से जुड़ने वाले पांच सड़क मार्गों पर जाम लगाया था। इसके कारण जयपुर से सवाई माधोपुर, टोंक, आगरा समेत कई इलाकों के लिए रोडवेज बसें नहीं चलीं। जयपुर में 200 और अजमेर में 14 रोडवेज बसों का संचालन नहीं हुआ। 26 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं। 10 से अधिक ट्रेनों के मार्ग बदलने पड़े। ऐसे में करीब एक लाख यात्रियों को परेशानी हुई। आंदोलन खत्म करने को लेकर सरकार की तरफ से भी कोई खास पहल नहीं हुई।
कपिल शर्मा