गैंगस्टर दलवे की हत्या के मुख्य गवाह के हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार, इंदौर के फ्लैट में ही रहकर काट रहे थे फरारी
बाइट- निर्मल कुमार श्रीवास थाना प्रभारी
इंदौर – इंदौर में तुकोगंज थाना क्षेत्र के बाल विनय मन्दिर के पास पिछले दिनों हुई गैंगस्टर भगवान दलवे के मुख्य गवाह नीलेश उर्फ बाबू की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार वहीं अन्य चार आरोपियों की तलाश जारी।
मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र के बाल विनय मंदिर के पास 20 सितंबर के दिन गैंगस्टर भगवान दल्वे हत्याकांड का मुख्य गवा नीलेश उर्फ बाबू की 6 बदमाशों आंख में मिर्ची डालकर धारदार चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी थी वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्या के प्रकरण में आरोपियों की तलाश जारी की थी बताया जा रहा है कि वर्ष 2017 में गैंगस्टर भगवान दल्वे हत्या की गई थी जिसमें आरोपी विक्का जेल जमानत पर रिहा हो गया था तब से ही मृतक नीलेश उर्फ बाबू पर्व का दबाव बनाते आ रहा था कई बार समझौते को लेकर डराया धमकाया भी था नहीं मानने पर विक्का ने अपने अन्य साथियों प्रदीप जाधव ,गोलू काले ,सुरजीत ,विजय मिलकर निवेश की हत्या की साजिश रची और बाल विनय मंदिर के पास आंख में मिर्ची डालकर नीलेश की चाकू मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद से लगातार आरोपी फरार चल रहे थे पुलिस को सूचना मिली कि विक्का और गोलू काले इंदौर में एक प्लेट में रहकर फरारी काट रहे हैं पुलिस ने टीम गठित कर दबिश देने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल हत्याकांड के अन्य चार आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश के लिए टीम महाराष्ट्र रवाना की गई है पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर महाराष्ट्र की लोकेशन निकाली गई है।