ग्राम पंचायत धनगढ़ से आनंदीलाल सेठ की शानदार जीत, विजय जुलूस के साथ जमकर आतिशबाजी
इंदौर में ग्रामीण पंचायतों में अलसुबह मतदान शुरू हुआ और देर रात तक परिणाम आना शुरू हो गए ,इसी कड़ी में इंदौर के विधानसभा की पंचायत काफी देर रात चुनाव परिणाम आया जिसमें धरना गांव में ही रहने वाले आनंदीलाल सेठ ने जीत हासिल की, बता दे गांव के ही एक अन्य प्रत्याशी से आनंदीलाल सेठ का कशमकश भरा मुकाबला रहा जिसमें आनंदीलाल सेठ में तकरीबन 500 से अधिक मतों से जीत हासिल की है , बता दे पिछले काफी दिनों से आनंदीलाल सेठ क्षेत्र में है और उसी का नतीजा रहा कि गांव वालों ने इस बार आनंदीलाल को जिताया ।
आनंदीलाल ने जितने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह धन्ना पंचायत क्षेत्र को एक आदर्श गांव के रूप में स्थापित करेंगे और क्षेत्र में नर्मदा लाइन के साथ ही अन्य तरह के विकास कार्य करने की बात कही है, साथ ही ग्रामीणों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसको भी ध्यान में रखने की बात आनंदीलाल सेठ ने की है, आनंदीलाल सेठ का कहना है कि गांव में पहली बार इतना अधिक मतों से कोई सरपंच के पद पर काबिज हुआ है इसके पहले कोई भी सरपंच इतने अधिक मत नहीं लाया है, जैसे ही आनंदीलाल सेठ के विजय होने के बाद ग्रामीणों को लगी तो देर रात में ग्रामीणों ने उनका विजय जुलूस गांव में निकाल दिया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया तो वही आनंदीलाल सेठ के घर पर आतिशबाजी भी जमकर हुई, वहीं उनकी घर की महिलाओं ने आनंदीलाल सेठ की आरती उतारकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया वही आनंदीलाल सेठ को विजय बनाने के लिए क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के साथ ही आसपास के ग्रामीण जिसमें संजय चौधरी सहित अन्य लोग काफी दिनों से मेहनत कर रहे थे और उसी का परिणाम यह रहा कि आनंदीलाल सेठ ने काफी मेहनत करते हुए सरपंच के पद पर विजयश्री हासिल की।
बाईट -आनन्दी लाल सेठ,नव नियुक्त सरपंच, धनगड़,इन्दौर