ग्राम पंचायत बड़ाबाग द्वारा बनाई गई पंचायत की मुख्य प्रोल बारिश व आंधी आने से हुई ध्वस्त।
ग्राम पंचायत बड़ाबाग द्वारा बनाई गई पंचायत की मुख्य प्रोल बारिश व आंधी आने से हुई ध्वस्त,
ख़राब कंस्ट्रक्शन रहा कारण, सरपंच द्वारा चोरी ऊपर से सीना चोरी को किया चरितार्थ।
चन्द्रभान सौलंकी
जैसलमेर।भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर के ग्राम पंचयात बड़ाबाग के वर्तमान सरपंच चेतनराम भील द्वारा 2 वर्ष पूर्व तीन लाख का बजट उठाकर इस प्रोल का निर्माण करवाया गया था 15 तारीख को आई बारिश व आंधी से रात्रि में प्रोल गिरकर ध्वस्त हो गई जो पंचायत द्वारा उपयोग की गई घटिया सामग्री को बयां कर रही हैं। 3 लाख की प्रोल बनाई गई थी, व कुछ ही क्षणों में गिरकर ध्वस्त हो गई । जो स्पषट रूप से बता रही ह की प्रोल बनाने की सामग्री में 3 लाख या 50 हजार का काम किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि घटिया सामग्री निर्माण किया गया है। वही सरपंच या ठेकेदार द्वारा अपने द्वारा किये गए घटिया कार्य को छुपाने के लिए पंचायत के ही नागरिको पर नामजद मुकदमा कर परेशान किया जा रहा है। अपनी निजी दुश्मनी निकालने के लिए सरपंच द्वारा मुकदमा करना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है । गौरतलब है इस पंचायत में हुए विकास कार्यो में अनियमितता की कई बार शिकायतें हो चुकी है और मीडिया में भी प्रकाशित हो चुकी है। सरपंच के द्वारा वैमनस्यता का व्यवर पैदा किया जा रहा है जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की जा चुकी है ।