घर की दीवार तोड़कर चोरों ने 25 तोला सोना, डॉलर इत्यादि समेत लाखों का माल उड़ाया : इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में बसी सुपर सिटी का मामला
अरुण यादव , फरियादी ,
अशरफ अली अंसारी , जांच अधिकारी , लसूड़िया थाना, इंदौर
इंदौर – लसूड़िया क्षेत्र में चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर करीब 25 तोला वजनी लाखों रुपए कीमती सोना और चांदी के आभूषण, रुपए, डॉलर चुरा लिए। वारदात गुवाहाटी के बड़े अस्पताल में काम करने वाली महिला के घर हुई। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। चोरों ने महिला के पड़ोसी के घर में भी चोरी की है।
पुलिस के मुताबिक सुपर सिटी निवासी 37 वर्षीय नमिता पटवर्धन की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। बताया जा रहा कि वह गुवाहाटी (असम) में वीआईपी रोड स्थित प्रतीक्षा अस्पताल में नौकरी करती है। 26 जून को बच्चों और पति अरुण के साथ गुवाहाटी चली गई थी।
1 अगस्त को पड़ोसी चंद्रभान यादव ने कॉल कर कहा कि छत पर बनी दीवार टूटी हुई है। मंगलवार को नमिता और अरुण इंदौर पहुंचे तो पता चला चोर 100 ग्राम वजनी सोने की चेन, दो अंगूठियां, ब्रेसलेट, झुमके, मंगलसूत्र, चूड़ियां, टॉप्स सेट और डेढ़ किलो वजनी चांदी का कमरबंद, पायल, करधनी, प्लेटिनम सेट, अमेरिकन डॉलर, पुराने नोट, पति की डिप्लोमा डिग्री, पूरे घर के नल चुरा ले गए। फिलहल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।