घर की रखवाली करता बंदूकधारी गार्ड, सीसीटीवी कैमरे फिर भी हथियारों की नोक पर प्रापर्टी व्यावसाई के घर डाका, लसूडिया क्षेत्र में देर रात की वारदात
बाइट- मोहम्मद यूसुफ कुरैशी एसपी इंदौर
इंदौर – मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में देर रात नकाबपोश बदमाशों ने प्रापर्टी व्यवसाय के बंगले पर हथियारों की नोक पर दिया डकैती की वारदात को अंजाम पांच हथियार लैस बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड और परिवार को बंधक बनाकर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित लाखों रुपए नगरी पर किया हाथ साफ पूरी घटना वह लगे सीसीटीवी कैमरों में हुई।
दरअसल मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के कंचन विहार कॉलोनी में रहने वाले बिल्डर कैलाश चंद गोयल के घर पांच हथियार लैस बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है जहां डकैतों ने सुरक्षा गार्ड और परिजनों को बंधक बनाकर घर में रखे लाखों रुपए के सामान और सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया है बताया जा रहा है कि गोयल एक प्रॉपर्टी व्यवसाई है उनके आलीशान बंगले के बाहर खड़े बंदूक के लिए सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहते हैं लेकिन उसके बावजूद बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है की सुरक्षाकर्मी बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया वही सुरक्षाकर्मी के पास रखी राइफल को भी छीन लिया वही घर के अन्य सदस्यों को भी बंधक बनाया गया जहां रस्सी से हाथ पैर बांधकर मुंह पर टेबल लगाई गई थी बताया जा रहा है कि डकैती डालने है बदमाशों ने एक फोर व्हीलर गाड़ी का भी सवाल किया था लेकिन भागते वक्त हाईवे से एक एक्टिव असवार को पिस्टल दिखाकर एक्टिवा लेकर फरार हो गए सूचना मिलते ही 6 से भी अधिक थानों का बल मौके पर पहुंचा वही है फेशियल और डॉग स्कॉट की टीम को भी बुलाया गया था लेकिन पुलिस को देर रात तक भी कोई सफलता हासिल नहीं हुई पुलिस ने कुछ आसपास के संदेहीयो को हिरासत में लिया है वही वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज हो को भी खंगाला जा रहा है घटना के वक्त सुरक्षाकर्मियों को बंदूक की नोक पर बंधक बना दे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है वहीं शहर में इतनी बड़ी वारदात की बात कालोनियों के रहवासी दहशत महसूस कर रहे हैं वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं फिलहाल लसूड़िया पुलिस मामले की जांच में जुटी है।