इंदौर
घर के बाहर खड़ी कार को चंद मिनटों में उड़ा के गए कार चोर, पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, भंवरकुवा की घटना
इन्दौर – भवरकुआ थाना क्षेत्र में कार चोर घर के बाहर खड़ी कार चुराकर हुए फरार, मात्र कुछ मिनटों में कार का लॉक तोड़ कार चुराकर चोर हुए फरार, कार चुराने की घटना वहां लगे सीसीटीवी में हुई कैद। पुलिस जुटी जांच में ।