चंदननगर में पुलिस पर हमले की घटना से CM शिवराज चौहान चिंतित , डीआईजी बोले आधे घंटे में ही पकड़ लिए सात आरोपी, लगा रहें हैं रासुका
डीआईजी इंदौर हरिनराणचारी मिश्रा
इंदौर। इस बार इंदौर के जाहिलों ने सारी हदें पार कर दी , पुलिस को ही पीट डाला (Police attacked in chandannagar Indore)। इस घटना ने फिर पूरे देश के सामने इंदौर की नाक कटवा दी , घटना के बाद से ही देश के सभी प्रमुख टीवी चैनल व मीडिआ इस ख़बर को लगातार दिखा रहे हैं , सवाल उठ रहें हैं की इंदौर में इतनी भारी तादाद में मरीज़ मिलने के बाद लगातार इस प्रकार की घटनाएँ सामने आ रहीं है।
ताज़ा घटना के बारे में बात करते हुए डीआईजी इंदौर हरिनारायणचारी मिश्रा ने मीडिया को बताया की आधे घंटे में सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीन पर रासुका की कार्यवाही भी की जा रही है।
भोपाल से सूत्र बताते हैं की इंदौर के हालातों को लेकर सी एम शिवराज चौहान पहले ही चिंतित थे और चंदननगर में हुई घटना से उनकी चिंताएं और बढ़ गयी हैं अथवा उन्होंने बिगड़ते हालात के बारे में नाराज़गी जताई है , जल्द ही शिवराज प्रदेश के टॉप बेउरोक्रेट्स के साथ बात करके कोई नई रणनीति बना सकते हैं .