चंदन नगर पुलिस ने चोरी के 6 दुपहिया वाहन सहित 2 आरोपियों को दबोचा । आरोपियों के कब्जे से जब्त किये वाहनों की कीमत लगभग 3,20000/
इंदौर शहर में वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में बदमाशों पर नकेल कसने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर राहुल शर्मा को आदेशित किया गया
उक्त तारतम्य में थाना चंदन नगर क्षेत्र में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फूटी कोठी चौराहे सब्जी मंडी के पास दो व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसायकल को सस्ते दामों में बेचने की बात कर रहे हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंची व घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा । आरोपियों से उनका नाम पता पूछते अपना नाम 1-दिनेश पिता रायसिंह अखाडिया निवासी पाटबेडी थाना बोरी अलीराजपुर हाल राम बलराम नगर इन्दौर 2- रोशन पिता चिराग सिंह सिकलीगर निवासी आकाश नगर इन्दौर का होना बताया । आरोपियों से उक्त वाहनों के संबंध में पूछताछ करते कोई संतोषजनक जबाव नहीं देने पर आरोपियों को मय वाहन के थाना लाया गया । आरोपियों से वाहन के संबंध में सघन पूछताछ करते उक्त वाहन चोरी करना बताया । आरोपियों से सघन पूछताछ कर उनके कब्जे से चोरी के कुल 6 दुपहिया वाहन जब्त किये जिनमें चार मोटरसायकल व दो स्कूटी जब्त की । उक्त चोरी के वाहनों में आरोपियों ने थाना छत्रीपुरा क्षेत्र व खरगोन बडवानी से चोरी करना बताया है आरोपियों से और अपराध में चोरी गये वाहनों के संबंध में पूछताछ जारी है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राहुल शर्मा ,उनि हरेन्द्र सिंह यादव, उनि लोकेन्द्र सिंह, सउनि अनार सिंह, प्रआर राकेश, आर विनोद, आर दीपेन्द्र, आर होतम, आर प्रताप, आर कालू सिंह, आर राकेश एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।