Madhya Pradesh
इंदौर- राज्य सायबर सेल ने पिछले दिनों कार्रवाई करते हुए इंदौर के कई कॉल सेंटरों की जांच की थी जाँच को आगे बढ़ाते हुए इंदौर के चार कॉल सेंटरों पर आज फिर हुई कार्यवाही .
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
रशीद खान, थाना प्रभारी, सायबर पुलिस
इंदौर- राज्य सायबर सेल ने पिछले दिनों कार्रवाई करते हुए इंदौर के कई कॉल सेंटरों की जांच की थी उसी जांच के दौरान एक काल सेंटर से फर्जी तरीके से विदेशी नागरिकों का डाटा इकट्ठा किया हुआ था उसी पर कार्रवाई करते हुए अस्सी से अधिक युवक और युवतियों को सायबर पुलिस ने पकड़ा था वही तीन मुख्य आरोपियों से राज्य सायबर सेल ने पूछताछ करने में जुटी हुई है वही पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर शहर के अन्य कॉल सेंटर पर सायबर पुलिस दबिश दी और बड़ी संख्या में सीपीयू सहित अन्य दस्तावेज जब्त किया इस दौरान सायबर पुलिस ने शहर के चार से अधिक काल सेंटर पर दबिश दी और छानबीन की कई जगहों पर काल सेंटर संचालक फरार हो गए फिलहल राज्य सायबर पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है।