चार साल की बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले को इंदौर कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने जमकर पीटा, हैदराबाद और उन्नाव कांड का गुस्सा निकला आरोपी पर
इंदौर के महू में बीते दिनों 4 वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आज जब पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची तो वहां मौजूद वकीलों ने उसकी जमकर धुनाई कर डाली। इस दौरान वकीलों का आक्रोश देखने लायक था। बता दे कि बीते दिन हैदराबद पुलिस द्वारा चार दुष्कर्मियों को गोली मारने के बाद देश मे इसे इंसाफ माना जा रहा है।
इंदौर जिले के महू में बीते दिनों हुई हृदय विदारक घटना से महू सहित पूरा जिला अभी तक नहीं उबर पा रहा है ,दरअसल हैदराबाद में डॉक्टर रेडी के साथ हुए दुष्कर्म के कुछ ही दिनों बाद सविधान जनक बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू शहर में भी एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी और उसे भी मार कर एक खंडहर में फेंक दिया गया था जिसके कुछ ही दिनों में पुलिस ने अंकित नामक आरोपी को पकड़ भी लिया है इसी तारतम्य में पुलिस ने अंकित को कोर्ट में पेश किया इस दौरान आरोपी को देखते ही वकीलों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने आरोपी अंकित से की जमकर पिटाई लगा दी इस दौरान वकीलों द्वारा भी आरोपी को मौत की सजा देने की बात बार-बार गुस्से में कही जा रही थी। बतादें की अंकित की 3 दिन की रिमांड के बाद आज महू कोर्ट में पेश किया गया था। आरोपी अंकित की पिटाई होते देख वहीं पुलिस द्वारा आरोपी को बचाकर तुरंत गाड़ी में बिठा कर जेल भेज दिया गया।