चालान के पैसे तुरंत न भर पाने के कारण अपनी बाइक को आग लगाने के मामले ने पकड़ा तूल, ट्रैफिक एएसपी महेंद्र जैन देंगे जाँच के निर्देश
महेंद्र जैन, एडिशनल एसपी यातायात
इंदौर : केंद्र सरकार की ट्राफिक रूल में की गई तब्दीली का असर इन्दौर में ऐसा हुआ कि एक युवक ने चलानी कार्रवाई से परेशान हो खुद की गाड़ी में आग लगा दी। घटना देर रात की थी चुकी पूरा मामला इन्दौर पुलिस की चलानी कार्रवाई पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहा था। तो फिलहाल पुलिस अधिकारी भी इस पूरे मामले से बचते नजर आए।
इंदौर में पुलिस की चालानी कार्रवाई से नाराज़ होकर एक युवक ने बीती रात खुद की बाइक को बीच सड़क पर खड़ी कर के उसमे आग लगा दी। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी देखते रहे। घटना इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित मुख्य चौराहे पर पुलिस की सामान्य चालानी कार्रवाई के दौरान बीती रात चेकिंग करने वाले जवानों द्वारा एक युवक की बाइक रोककर उससे संबंधित कागज मांगे गए। जिसके बाद बाइक चालक ने गाड़ी के डाक्यूमेंट्स नहीं होने की बात करते हुए कहां की वह खुद की ही गाड़ी चला रहा है सारे पेपर बाद में दिखा देगा। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा चालान बनाने की बात कही गई तो युवक ने पैसे नही होने का कह कर माफी मांगने लगा। किन्तु पुलिस नही मानी और चालान काटने का कहती रही। ऐसे में ग़ुस्साये युवक ने खुद की बाइक सड़क पर खड़ी की और उसे आग के हवाले कर दिया।
घटना सामने आने के बाद जब पूरा मामला अधिकारियों तक पहुचा तो अधिकारी पूरे ने पूरे मामले में जांच की बात करते हुए चुप्पी साध ली । मामले में यातायात एडिशनल एसपी महेंद्र जैन ने मामले में फिलहाल जांच की बात कही है।
फिलहाल घटना सामने आने के बाद जहा पूरे सिस्टम पर कई तरह के सवालों खड़े हो रहे है वही जो नया एक्ट लागू किया गया है उसे भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। वही मध्यप्रदेश में अभी यह एक्ट लागू नही हुआ लेकिन उसके बाद भी इस तरह के मामले अभी से सामने आ रहे है जो कईं सवाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े कर रहे है।