चालीस लाख का सोना लेकर फरार हुआ बंगाली कारीगर, सराफा के कई जोहरियों को लगाया चूना
इंदौर के सराफा बाजार में ज्वेलरी बनाने वाला एक बंगाली कारीगर कई व्यापारियों का सोना लेकर भाग निकला । मामला सामने आने के बाद पीड़ित व्यापारियों ने इसकी शिकायत सराफा पुलिस को कि है ।
प्रारंभिक जांच पडताल में अब तक 40 लाख से अधिक कीमत का सोना ले जाने की बात सामने आई है ।
दरसअल पूरा मामला इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र के सराफा बाजार से जुड़ा है ।
यहां से बंगाली कारीगर शेख अब्दुल्ला कई व्यापारियों का लाखों रुपये कीमत का सोना लेकर फरार हो गया । दरसअल शेख अब्दुल्ला कई सालों से दीप रत्न काम्पलेक्स में आभूषण बनाने का काम करता था ।
सराफा के व्यापारी उसे सोना देते थे जिसकी ज्वेलरी बनाकर वो वापस देता था । दुप्पड़ ज्वेलर्स के संचालक राजू सोनी ने बेटी खुशबू के लिए आभूषण बनाने के लिए 250 ग्राम सोना दिया था साथ ही अन्य व्यापारियों ने भी सोना दिया था जो वो लेकर भाग निकला ।अब तक 40 लाख से अधिक के सोना ले जाने की बात सामने आ चुकी है, मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर आरोपी शेख अब्दुल्ल की तलाश शुरू कर दी है ।
बाईट – सुनील शर्मा , थाना प्रभारी सराफा