इंदौर की लसूड़िया पुलिस को एक चॉकलेट कम्पनी संचालक ने शिकायत की थी, कि कम्पनी के ही कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे रहे है। वही कम्पनी ने कुछ कर्मचारियों को चिन्हित करते हुए उनकी शिकायत भी की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपीयो को गिफ्तार कर उनकी निशानदेही पर भागीरथ पूरा क्षेत्र में एक मकान पर दबिश दी और दबिश के दौरान 70 से अस्सी लाख रुपये का माल पुलिस ने बरामद किया , वही पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि आरोपी कम्पनी ने जो माल लेकर जाते थे उसमे से आधा माल को अपने पास बचा लेते थे और लगातार इस तरह की शिकायत मिल रही थी। फिलहल पुलिस ने जांच कर आरोपीयो को पकड़ और उनसे पूछताछ की जा रही है।
Related Articles
अब इंदौर में एक और डॉक्टर कोरोना पोसिटिव , संपर्क में आए बीस डॉक्टरों के भी तुरंत लिए सैंपल , संक्रमण के दौरान कई मरीज़ों का इलाज भी कर चुकी है
April 1, 2020
Check Also
Close
-
तुकोगंज में व्यापारी के घर में चोरी, लाखों का माल साफOctober 13, 2020