Madhya Pradesh
चोइथराम से गायब हुए व्यापारी के मामले में पुलिस को सीसीटीवी में दिखे कुछ संदिग्ध
सुनील शर्मा थाना प्रभारी
इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना में स्थित चोइथराम सब्जी मंडी के व्यपारी का पिछले दिनों मंडी के बाहर से ही कोई दो व्यक्ति अपहरण कर अपने साथ ले गए थे जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में व्यपारी सुनील सिंह के अपहरण होने से व्यपारियो में भी आक्रोश हो गया था तो परिजनों के बेहाल थे व्यपारी बिहार का रहने वाला था और कुछ सालों से इंदौर के राजरानी नगर में रह रहा था फिलहाल पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले है जिसमे दो व्यक्ति सर पर कपड़ा बांधे रेकी करते नजर आ रहे है फिलहाल में व्यपारी की तलाश में पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर तलाश कर रही है।