गाड़ी से पेट्रोल चुरा रहे युवको को रोका तो चाकू मार की हत्या, एसएसपी मनीष खत्री और टीआई अशोक पाटीदार ने मुस्तैदी दिखा करवाई घेराबंदी , पकडे गए आरोपी,इंदौर के एरोड्रम थाना
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी । गाड़ी से पेट्रोल निकालने की बात पर हुए विवाद के बाद बदमाशो ने युवक पर एक के बाद एक चाकुओ से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया । मामले में पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ आरोपियो को पकड़ लिया घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र के सुविधि नगर की है । यहां पर शिवम चौहान नामक युवक की बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी । दरअसल आरोपी भोला मद्रासी , करण और इनके पांच अन्य साथी एक गाड़ी से पेट्रोल निकाल रहे थे । तभी शिवम चौहान वहां पहुंचा और उसने गाड़ी में से पेट्रोल निकालने को लेकर आपत्ति जताई । इस बात से नाराज बदमाशों ने शिवम पर चाकू से हमला कर दिया । हमले में घायल शिवम को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया था । आरोपी भोला लिस्टेट बदमाश है जिस पर कई मामले दर्ज है । वही अन्य आरोपियों ने दो नाबालिक बताए जा रहे है ।
घटना जानकारी मिलते है एएसपी मनीष खत्री , टीआई अशोक पाटीदार टीम के साथ मौके पर पहुँचे । मामले में पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है .. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच पड़ताल मामला पेट्रोल निकालने को लेकर भी सामने आया है ।