चौथे चरण का मतदान इन सीटों पर हो रही है वोटिंग
यूपी: कानपुर, अकबरपुर, शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिसरिख, फर्रुखाबाद, उन्नाव, इटावा, कन्नौज, जालौन, हमीरपुर, झांसी।
बिहार: बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर और मुंगेर।
राजस्थान: जोधपुर, राजसमंद, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़।
मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा, बालाघाट, सीधी, शहडोल, जबलपुर एवं मांडला।
महाराष्ट्र: भिवंडी, कल्याण, ठाणे, नंदुरबार, धुले, डिढोरी, पालघर, शिरडी, शिरूर, नासिक, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई साउथ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट और मावल।
झारखंड: लोहरदगा, पलामू एवं चतरा।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर वोट डाले जा रह हैं. इनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान की 13-13, बिहार की 5, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान होगा. बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए चुनावों का यह चरण काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनावों में इन 72 में से 56 सीटों पर उन्हें जीत मिली थी।
चौथे चरण में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, साक्षी महाराज, डिंपल यादव, उपेंद्र कुशवाहा, सलमान खुर्शीद, कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ, उर्मिला मांतोडकर और प्रमोद महाजन की बेटी पूनम जैसे नेताओं की किस्मत आज ईवीएम में बंद होगी।