छात्रा का नंबर उसके दोस्त से लिया, 6 माह से भेज रहा था अश्लील मैसेज, पुलिस में शिकायत हुई तो सिम तोड़ फेंक दी लेकिन दबोचा गया : वी केअर फ़ॉर यू टीम की कार्यवाही
इंदौर – मोबाईल के माध्यम से कॉल तथा अश्लील मैसेज कर छात्रा को परेशान करने वाला मनचला व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में। विगत 06 माह से दिन एवं रात में फोन कर आरोपी करता था छात्रा से अभद्र व्यवहार। आरोपी सोशल मीडिया के जरिये अन्य युवतियों को भी करता था परेशान।
इंदौर शहर में बढ़ रहे महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
कार्यालय व्ही केयर फॉर यू अपराध शाखा जिला इंदौर में एक छात्रा द्वारा लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया था कि जिसमें आवेदिका ने आरोप लिखा था कि अज्ञात व्यक्ति उसके निजी मोबाइल नंबर पर विगत छः माह से कॉल कर अशलील बातें कर परेशान कर रहा है साथ ही अश्लील मैसेज भी प्रेषित करता है। उक्त व्यक्ति छात्रा के साथ फोन पर अश्लील वार्तालाप कर अभद्र व्यवहार कर रहा था, साथ ही छात्रा को कॉल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था।
वी केयर फॉर यू की टीम द्वारा आवेदिका द्वारा शिकायत में प्रदाय किये गये उस मोबाईल नम्बर के संबंध में तकनीकी आधार पर जानकारी ज्ञात करते हुये यह पता किया कि जिस मोबाईल नम्बर से आवेदिका को परेशान किया जा रहा है उपरोक्त मोबाइल नंबर यश कुमार पिता रामचरण निवासी 99 काजु कॉलोनी इंदौर नाम पर पंजीकृत है।
उपरोक्त मोबाइल नंबर के धारक को तलब कर पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वह नंबर यंश कुमार पिता रामचरण निवासी 99 काजु कॉलोनी इंदौर हॉल मुकाम 1 ए गौरी केशर अर्पाटमेंट शिवधाम लिम्बोदी इंदौर द्वारा ही उपयोग किया जा रहा है जिससे आवेदिका को अशलील कॉल तथा मैसेज किये जा रहे थे। व्ही केयर फॉर यू अपराध शाखा इंदौर की टीम ने अनावेदक यंश कुमार पिता रामचरण निवासी 99 काजु कॉलोनी इंदौर हॉल मुकाम 1-ए गौरी केशर अर्पाटमेंट शिवधाम लिम्बोदी इंदौर को पकड़कर अग्रिम वैद्यानिक कार्यवाही हेतु थाना तेजाजी नगर इंदौर को भेजा गया।
आरोपी यंश ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह बीबीए पासआउट हैै तथा वर्तमान में पिता के कार्य में हाथ बंटाता है। आरोपी ने बताया कि उसे आवेदिका का मोबाईल नंबर दोस्त के माध्यम् सें प्राप्त किया था जोकि आवेदिका का ही दोस्त था। आवेदिका बी फार्मा की छात्रा है। आरोपी ने बताया कि जब उसे यह ज्ञात हुआ कि युवति द्वारा उसके विरूद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है तो उसने उपरोक्त सिम को तोड़ कर फेंक दिया था। आरोपी के कब्जे से वह मोबाईल जप्त किया गया है जिसका उपयोग वह उपरोक्त कृत्य को करने में करता था। आरोपी ने कबूला कि वह सोशल मीडिया के जरिये अन्य कई महिलाओं/छात्राओं को मैसेज कर परेशान करता रहा है।