जंगली जानवर रखने वाले सागर जूस पर डीआरआई टीम का छापा, कवरेज कर रहे पत्रकारों को धमकाया
इंदौर – डीआरआई की दिल्ली की टीम ने मारा छापा, सागर ज्यूस पर की कार्रवाई।
इंदौर के गौरा कुंड चौराहे पर स्थित सागर ज्युस सेंटर पर दिल्ली डीआरआई की टीम ने छापा मार कार्रवाई की बताया जा जा रहा है कि डीआरआई की टीम को कई बार सुचना मिली थी कि इंदौर के गौरा कुण्ड इस्थित सागर ज्यूस सेंटर पर कई देशी और विदेशी प्रजाति के पशु और पक्षी मौजूद है ऐसी शिकायत पर दिल्ली डीआरआई की टीम ने दबिश देते हुए कार्रवाई की शुरुआत की बता दे सागर ज्यूस सेंटर पर कई पशु जिसमे कई विदेशी प्रजातियों की बिल्लियों के साथ छिपकली और विदेश प्रजाति के बंदर भी मौजूद है जो इंदौर जु के साथ भी मौजूद नहीं है वही विदेशी पक्षियों में अमेरिकन तोतो के साथ ही अन्य तरह की चिड़िया मौजूद है जब टीम कार्रवाई करने पहुंची तो मीडियाकर्मी भी कवरेज करने पहुंचे तो ज्यूस सेंटर के कर्मचारी विवाद करने लग गए वही मीडियाकर्मी पर कानूनी कार्रवाई की धमकी भी देने लग गए फिलहला डीआरआई की टीम कार्रवाई कर रही है।
सागर ज्यूस देशी विदेशी कई प्रजाति के पशु पक्षी है मौजूद शिकायत के बाद दिल्ली की टीम ने की कार्रवाई कार्रवाई का कवरेज करने पहुचे पत्रकार को दी धमकी कहा कवरेज किया तो की जाएगी कार्रवाई।