Madhya Pradeshइंदौर
जनता कर्फ्यू वाले दिन जनता जुलूस पड़ा रुचि वर्धन पर भारी, भेजी गईं भोपाल, इंदौर में चाकूबाजी पर फुल स्टॉप लगाने वाले हरिनारायण चारी मिश्रा की वापसी
डॉ सौरभ माथुर
इंदौर। कल शिवराज सरकार ने फेरबदल करते हुए इंदौर डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा को पीएचक्यू भोपाल भेजा तो वहीं खरगोन डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा को वापस इंदौर लगाया गया।
सूत्रों के अनुसार जनता कर्फ्यू वाले दिन पाटनीपुरा और राजवाड़ा पर बिना रोक टोक जुलूस निकालने की वजह से रुचि वर्धन मिश्रा को भोपाल भेजा गया हालांकि कोविड़ की परिस्थितियों में उन्होंने शहर में अच्छा मोर्चा संभाल रखा था।
वहीं इंदौर के पूर्व डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा को पुनः इंदौर की कमान सौंप दी गई है (DIG Harinarayan Chari Mishra) , चारी ने अपनी पहली पारी में शहर में चाकूबाजी जैसे अपराधों पर फुल स्टॉप लगा दिया था जहां तकरीबन तीन महीने तक एक भी चाकूबाजी की घटना नहीं हुई थी।