जब सीमाएं सील थी तो दिल्ली से कैसे घुस गए इंदौर में 9 लोग जो मदरसों से पकडे गए ? इनमें से दो नाबालिग भी हैं जिन पर विजयनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया
डॉ सौरभ माथुर
कोरोना को लेकर तमाम मैसेज, अनाउंसमेंट और विज्ञापनों के बाद भी दिल्ली से बिना बताए 9 लोग इंदौर पहुंच गए, वे पुलिस को जानकारी दिए बिना ही मदरसा मस्जिद में रह रहे थे। इस पूरी घटना ने क्या शहर को हर तरफ से सील करने की पोल नहीं खोल दी है ? क्या कोई बताएगा की कैसे पूरे नौ लोग देश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट में घुस गए ?
सूचना मिलने के बाद विजय नगर पुलिस ने कर्फ्यू, आपदा और लॉकडाउन उल्लंघन की धाराओ में 48 वर्षीय कुर्बान अली, 48 वर्षीय मो. फारुख, 74 वर्षीय बाबू खां, 22 वर्षीय मो. इमरान, 23 वर्षीय मो. इमदाद, 38 वर्षीय मो. यासीन, 19 वर्षीय मो. गुलशावर और 17 वर्षीय दो नाबालिगों पर केस दर्ज किया है। इस बीच, महू में सात दिनाें के अंतर के बाद एक साथ छह काेराेना संक्रमित मामले सामने आए। इनमें दाे मस्जिदों में से चार जमाती व संक्रमित एएसपी के संपर्क वाले दाे लाेग शामिल हैं।