जयपुर। महिलाओं पर होने वाले अपराध रोकने के लिए जयपुर की निर्भया पुलिस स्क्वाड टीम (Nirbhaya Squad Jaipur) अब नए आयाम छूने लगी है, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता मीना (Sunita Meena RPS) ने बताया कि निर्भया स्कावड द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए किए गए कार्यों और हेल्पलाइन नंबर को दूर-दूर तक पहुंचाने के लिए एक डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है जिसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कवायद जारी है ताकि महिला संबंधी किसी भी अपराध की सूचना निर्भया स्क्वाड तक पहुंच सके, उन्होंने कहा की किसी भी महिला को अगर कोई परेशानी है तो वह 100 /112 आपातकालीन नंबर और महिला गरिमा हेल्पलाइन नंबर1090 पर कॉल कर सकती है साथ ही व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 8764868200, 7891091111 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है महिला गरिमा हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर शिकायत महिला अधिकारी ही सुनेंगे साथ ही जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा वो शिकायतकर्ता के साथ बनी रहेंगी।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भी निर्भया स्क्वायड द्वारा तैयार की गई पत्रिका का विमोचन और चर्चा की गई जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शिरकत की और निर्भया टीम से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया, आपको बता दें कि महिलाओं के प्रति कार्यों को लेकर निर्भया स्क्वाड की लगातार सराहना की जा रही है