जहां आग से बचने के उपाय नहीं वो संस्थान होंगे बंद, निगम ने 25 संस्थानों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया
देवेंद्र सिंह ,अपर आयुक्त ,नगर निगम, इंदौर
इंदौर- नगर निगम ने बड़ी कार्यवाही करते हुवे 25 संस्थानों को दिया 24 घण्टे का अल्टीमेटम जिन संस्थानों में आगजनि को लेकर बचाव संस्थान नही है उन्हें 24 घण्टे में बन्द करने के दिए निर्देश कोचिंग संस्थानों के साथ हॉस्पिटल को भी दिए गए निर्देश 25 से ज्यादा संस्थानो को निगम के द्वरा 24 घण्टे के अल्टीमेटम।
सूरत में हुई घटना से सबक लेते हुए इंदोर नगर निगम ने इंदौर शहर के पच्चीस से अधिक हॉस्पिटल और निजी कोचिंग संस्थान को बंद करने का अल्टीमेटम दिया है बता दे पिछले दिनों गुजरात के सूरत में एक आगजनी की घटना सामने आई थी और उस आगजनी में कई बच्चो को अपनी जान गवना पड़ गई थी उसी घटना से सबक लेते हुए इंदोर नगर निगम ने कोचिंग संस्थान और हॉस्पिटल का निरीक्षण करवाया इस दौरान कई कोचिंग संस्थान और हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी एक्यूमेंट ही नही थे उन संस्थान को 24 घन्टे में संस्थान बन्द करने के आदेश दिए वही ऐसे इंदोर में पच्चीस से अधिक संस्थानों को निगम ने अल्टीमेटम जारी कर 24 घन्टे में बंद करने के निर्देश दिए है यदि उसके बाद भी संस्थान द्वारा सेफ्टी एक्यूमेंट व्यवस्थित नही किये गए या निगम की गाइड लाइन को नही माना तो उन्हें बन्द कर दिया जाएगा।