जाम होने से गाड़ी रिवर्स ली, नाले में जा गिरी : छोटा बड़गोण्डा थाना क्षेत्र
मोहन ,प्रत्यक्षदर्शी ,
इंदौर – दौर में सड़क हादसे कम होने के नाम नही ले रहे है। ऐसा ही एक हादसा सामने आया एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा में , जहा एक चार पहिया गाड़ी अचानक असन्तुलित होकड नाले में गिर गई ,लेकिन गलिमत रही कि कोई हादसा नही हुआ ,बताया जा रहा है कि छोटा बांगड़दा हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती पर भंडारे का आयोजन चल रहा था लेकिन जिसके कारण आयोजन समिति ने रोड जाम कर रखा था अतः आगे रास्ता नही होने के कारण वाहन चालक ने गाड़ी रीव्स लेनी चाहिए लेकिन जगह छोटी होने के कारण वाहन चालक गाड़ी का अंतुलन नही बना पाया अपर गाड़ी नाले में गिर गई , जिस समय हादसा हुआ इस समय गाड़ी में छः लोग सवार से थे जिनमे छोटे बच्चो के साथ ही महिलाए भी शामिल थी लेकिन छ वाहन चालकों की गलिमत रही कि उन्हें किसी तरह की कोई चोट नही लगी , फिलहल ग्रामीणों की मदद से गाड़ी के अंदर से लोग बाहर निकले ,लेकिन एरोड्रम पुलिस ने इतनी भी रहमत नही उठाई की घटना स्थल पर जाकर दुर्घटना का जयजा ले लिया जाए वही एरोड्रम थाने से घटना एस्थल भी कुछ ही मीटर पर दूर है फिलाहल यदि वह किसी तरह की कोई अनहोंनी हो जाती तो घायलों का भगवान ही मालिक था क्योंकि इंदौर पुलिस की मुस्तेदी इस घटना के सामने आने के बाद लगाई जा सकती है।