‘जिनके होटों पे हसी पाँव में छाले होंगे, हाँ वही लोग मेरे चाहने वाले होंगे’ – पीएम मोदी की लाड़ली जनता भरी गर्मी में नंगे पैर पैदल घर लौट रही , इंदौर पुलिस अफसर कैम्प लगवा पहना रहा है जूते चप्पल , घर भेज नहीं सकते तो घर जाने में ही मदद कर रहे
मध्य प्रदेश में मजदूर वर्ग पलायन के दौरान काफी परेशान नजर आ रहा है लेकिन इंदौर शहर के हाईवे पर स्थित राउ थाना प्रभारी द्वारा हाइवे से गुजरने वाले गरीब मजदूरों को भोजन पानी सहित पांव में चप्पल तक पहना कर रवाना कर रहे है।
भारत में अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा हाथ मजदूरों का होता है लेकिन आज मजदूर कोरोनावायरस को लेकर कई राज्यों से अपने घरों की ओर पलायन और भुखमरी को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं, इसी परेशानी को देखते हुए कई समाजसेवी और शासन सहित कई लोग इनकी सहायता कर रहे है.
एक ऐसे ही समाजसेवी के रूप में राउ थाने का पूरा स्टाफ व थाना प्रभारी उन गरीब मजदूरों के लिए खड़ा नजर आया जो उनके थाने से लगे हुए हाईवे से कई किलोमीटर पैदल जाता हुआ दिखा उसे राऊ थाना प्रभारी द्वारा पैरों में चप्पल जूते वह पानी सहित भोजन की व्यवस्था की गई तो वही गर्भवती महिलाओं को छोटे बच्चों को पर्याप्त वाहनों में बैठाकर कुछ किलोमीटर दूर तक छुड़वाया भी गया राउ थाने द्वारा यह पूरी समाज सेवा अपने वेतन में से पैसे देकर की जा रही है जिससे कि पुलिस विभाग का एक नया चेहरा सामने आया है।
बाईट – दिनेश वर्मा , थानां प्रभारी , थानां राउ , इन्दौर