जिला कलक्टर ने पंचायतीराज विभाग की समस्त योजनाओं की बिन्दुवार विस्तार से की समीक्षा अधूरे पड़े कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ अतिषीघ्र पूर्ण करवाने के दिये निर्देष
जैसलमेर । ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की समस्त योजनाओं जिनका क्रियान्वयन जिलापरिषद एवं पंचायत समिति के माध्यम से किया जाता हैं कि जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रत्येक योजनावार विस्तारपूर्वक समीक्षा की । समीक्षा के दौरान महानरेगा 100 दिवसीय कार्य योजना प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छ भारत मिशन यूरोपीयन यूनियन सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास सीमा क्षेत्र विकास स्वविवेक जिला योजना गुरू गोलवलकर विकास योजना एवं राज्य वित आयोग पंचम की कार्यवार समीक्षा की गई। 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत मॉडल तालाब चारागाह विकास खेल मैदान एवं शमशान/कब्रिस्तान के विकास कार्य जो अभी तक प्रारम्भ नहीं किये गये हैं उन्हें गंभीरतापूर्वक शीघ्रता से प्रारम्भ करने के निर्देश दिये ।
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित हुई समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने प्रत्येक विकास अधिकारी को निर्देष दिए गये कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत भवन निर्माण के पिछले बकाया वर्षो के अपूर्ण कार्यो को बेहतरीन ढंग से अविलम्ब संपूर्ण करवाने पर विषेष बल दिया। जिला कलक्टर ने इसके तहत मॉडल तालाब चारागाह विकास खेल मैदान एवं शमशान /कब्रिस्तान का मौके पर जाकर निरीक्षण करें तथा इन कार्यो की गुणवता बनाये रखने की विषेष हिदायत दी। जिन पंचायतों में अभी तक 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत कार्य स्वीकृत नही हुए उनसे संबंधित प्रस्ताव बनाकर मय तकनीकी स्वीकृति के विकास अधिकारी एक सप्ताह में जिला परिषद को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में ओमप्रकाश मेहरा मुख्य कार्यकारी अधिकरी जिला परिषद् जैसलमेर विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर किशनलाल पंचायत समिति सम के सुखराम विश्नोई विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा नारायण सुथार हरिराम फिडौदा अधिशाषी अभियन्ता जिला परिषद् जैसलमेर सहायक अभियन्ता भीमसेन सुथार तथा जिला परिषद् में समस्त योजनाओं के शाखा अवधायक भी मौजूद थे।
बैठक के अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद ओमप्रकाश मेहरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की वर्षवार प्रगति को लेकर जिला कलक्टर के समक्ष बिन्दुवार जानकारी प्रस्तुत की। जिस पर उन्होंने निर्देश प्रदान किए कि विगत वर्ष 2017-18 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के जो भवन पूर्ण नहीं हुए हैं उनकी लाभान्वितवार तत्काल सूचना तैयार कर जिलापरिषद् को भिजवाया जाना सुनिष्चित करावें तथा अपूर्ण भवनों को एक सप्ताह में पूर्ण करवाने की हिदायत दी।
जिला कलक्टर मेहता ने इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सभी पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे प्रत्येक पंचायत समिति में एक-एक प्रधानमंत्री आवास गृह मॉडल बनाने की कार्यवाही की जावें। सांसद / विधायक योजना के तहत जो 2017-18 तक के कार्य बकाया पड़े हुए हैं उनको आगामी दस दिवस में बेहतरीन ढंग से पूर्ण करवा कर, राशि समायोजन की कार्यवाही करावें। इसके साथ ही बीएडीपी/स्वविवेक/गुरूगोलवलकर योजना के तहत जो 2017-18 तक के कार्य हैं उनको आगामी 10 दिवस में पूर्ण करवाकर राशि समायोजन की कार्यवाही करावें। बीएडीपी योजना एवं अन्य योजनाओं में तकनीकी स्वीकृतियां बकाया हैं एक सप्ताह में जिला परिषद् को भिजवाना सुनिश्चित करें।