जिले में पशुपालकों के पशुधन संरक्षण के लिये आयी बहार जिले में 110 चारा डिपो प्रारंभ, 20 पशु षिविर स्वीकृत, जिला कलक्टर ने जारी किये यह आदेष
जैसलमेर, 14 अप्रैल। जिले में अकाल की स्थिति को देखते हुए तथा पशुपालकों की मांग को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता ने पशुपालकों के पशुधन के संरक्षण के लिये अनुदानित दर पर चारा उपलब्ध करवाने के लिए जिले में 110 पशु चारा डिपो स्वीकृत कर चालू करवा दिये गये है। इस चारा डिपो की स्वीकृति से पशुपालकों के पशुधन के लिए चारे के उपलब्धता की कमी नहीं रहेगी एवं उनके पशुधन का संरक्षण भी आसानी से होगा। चारों तहसीलों में चारा डिपो चालू होने से पशुपालकों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि तहसील भणियाणा में 18 चारा डिपो, तहसील फतेहगढ़ में 23, तहसील जैसलमेर में 44, तहसील पोकरण में 25 चारा डिपो स्वीकृत कर चालू करवा दिये गये है। इस प्रकार पूरे जिले में 140 ग्राम पंचायतों में से 110 ग्राम पंचायतों में चारा डिपो चालू कर दिये गये है। उन्होंने बताया कि इन चारा डिपो पर पशुपालकों को अनुदानित दर पर चारा ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध होगा। जिससे वे अपने पशुओं का आसानी से संरक्षण कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अन्य पंचायतों में भी शीघ्र ही चारा डिपो स्वीकृत करवाकर चालू करवा दिये जायेंगे।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि लघु एवं सीमांत किसानों द्वारा छोड़े गये पशुओं के संरक्षण के लिये 20 पशु षिविर भी स्वीकृत कर दिये गये है, जिससे भी पशुपालकों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक घोषित 90 पशुषिविरों में 20 पशु षिविरों के आवेदन पत्र ऑनलाईन प्राप्त होने पर उनकी स्वीकृति की जाकर उनको चालू करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार सहायता विभाग के निर्देषों की पालना में पशु षिविर के लिये ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त होने की तिथि से 15 दिवस में स्वीकृति जारी करने का प्रावधान है लेकिन पशुपालकों की मांग को ध्यान में रखते हुए जिला प्रषासन द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त होने की तिथि से एक या दो दिवस में ही पशु षिविर की स्वीकृति जारी कर दी जाती है। जिससे की पशुपालकों को समय पर उनके पशुधन के संरक्षण के लिये राहत मिले।