Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
CrimeExclusive NewsMadhya PradeshNational Newsइंदौरभोपाल

जिस अश्लील फ़िल्म की शिकायत पर साइबर सेल ने केस दर्ज कर वेब सीरीज़ के नाम पर हो रही प्रोनोग्राफी का खुलासा किया , वही फ़िल्म अभी तक खुले आम इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध, जिस फिनियों फ़िल्म की वेबसाइट पर ये सभी 84 पोर्न फिल्म्स मौजूद वही अभी तक ऑनलाइन , उसका एप भी प्ले स्टोर पर मौज़ूद

भारती न्यूज़ इनसाइड स्टोरी

इंदौर। शहर में मॉडल्स को वेब सीरीज और ओटीटी प्लेटफार्म पर काम दिलाने के नाम पर उनकी पोर्न फिल्म बनाकर अश्लील वेबसाइटों पर अपलोड करने के मामले में हाल ही में पुलिस ने फिनियो मूवीस के कर्ता-धर्ता केशव सिंह और दीपक सैनी को गिरफ्तार किया था, इससे पहले भी इस गोरखधंधे से जुड़े कई लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है

भारतीय न्यूज़ टीम ने जब इस पूरे मामले पर अभी तक हुई कार्यवाही की जानकारी जुटाई तो उसमें कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, इस पूरे मामले में जिस फिल्म को आधार बनाकर मॉडल युवती ने जुलाई माह में मामला दर्ज करवाया था वह फिल्म अभी तक इंटरनेट पर खुलेआम उपलब्ध है.

Feneo porn movies openly available on numerous porn sites

मॉडल युवती ने शहर के साइबर सेल मे शिकायत दर्ज करवाई थी की वेब सीरीज के नाम पर काम दिलाने के लालच में उससे कुछ बोल्ड सीन शूट करवाए जिन्हें बिना एडिट किए ही पोर्न वेबसाइट में डाल दिया था जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पूरे प्रदेश को हिला देने वाला यह मामला खुला लेकिन जिस मूल फिल्म को लेकर सारा हंगामा हुआ वह फिल्म एक नहीं अनेकों अश्लील साइटों पर अभी तक उपलब्ध है, इतना ही नहीं इस फिल्म को आसानी से डाउनलोड करने के लिंक्स भी मौजूद है।

Porn movie for which complaint was registered in the case still available over the internet

इस फिल्म के नाम को गूगल पर डाल कर सर्च करने मात्र से ही गूगल सर्च कर करीब 3 पेज इसी फिल्म के लिंक से भर जाते हैं, साथ ही जिस ओटीटी प्लेटफॉर्म फिनियो मूवीस पर यह सभी फिल्में मौजूद है वह वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन अभी तक बदस्तूर जारी है और ऑनलाइन है जिनकी लिस्टिंग अभी तक गूगल जैसे सर्च इंजन से भी नहीं हटाई गई है।

Feneo Movies Mobile app still available on Google play store

इस मामले के दर्ज हो जाने के करीब 2 माह बाद भी फ़िनियो मूवीस का मोबाइल एप्लीकेशन जिसे अब तक करीब एक लाख से अधिक डाउनलोड मिल चुके हैं गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

इस मामले पर हमारे संपादक डॉ सौरभ माथुर ने इंदौर साइबर सेल एसपी श्री जितेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि

साइबर सेल की ओर से गूगल समेत सभी उन प्लेटफार्म को इन सभी लिंक्स और वेबसाइट को हटाने के लिए नोटिस और निर्देश भेजे जा चुके हैं लेकिन अगर अभी तक उन्हें नहीं हटाया गया है तो ऐसे में उन सभी दोषी कंपनियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आश्चर्यजनक बात यह है कि जिस देश में करोड़ों रुपयों की लागत सेनिर्मित ब्लॉकबस्टर फिल्मों के पायरेटेड लिंक्स को गूगल समेत पूरी दुनिया के सभी बड़े सर्च इंजन से हटवाने में एक हफ्ता भी नहीं लगता वहां एक मॉडल की इज्जत से खेलती ऐसी अश्लील फिल्मों को हटाने के लिए 2 माह का वक्त भी कम पड़ता नजर आ रहा है, बहरहाल अब देखना यह है की प्रदेश की साइबर पुलिस इस मामले को कितनी गंभीरता से लेगी और कब यह सभी कंटेंट इंटरनेट से हटाया जाएगा।

Feneo films porn films online while indore cyber cell still investigates

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker