Madhya Pradeshइंदौर
‘ जिस ठेके से शराब बिकी, उसे भी आरोपी बनाएँगे ‘ – परदेशीपुरा और एरोड्रम शराब छापे में बोले आईजी इंदौर विवेक शर्मा

Video Player
00:00
00:00
इंदौर। कल देर रात परदेशीपुरा और एरोड्रम में पड़े क्राइम ब्रांच के छापे में आईजी विवेक शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और बताया की इस मामले में अब शराब ठेकेदार को भी आरोपी बनाया जाएगा , कायदे दे होना भी यही चाहिए की पूरे मामले की सघन जांच हो।