जीतू सोनी ने धोखे से हासिल किया प्रेस कॉम्प्लेक्स भूखंड, रोज़ उसके खिलाफ मिल रही सैकड़ों शिकायतों के लिए इंदौर पुलिस ने बनाया शिकायत सेल, राज्य सरकार से जीतू सोनी पर इनाम को एक लाख करने के सिफ़ारिश : एसएसपी इंदौर ने प्रेस वार्ता कर किए कई खुलासे
Indore। सांझा लोकस्वामी के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई का शिकंजा कसता जा रहा है हाल ही में की गई कार्रवाई के तहत अलग-अलग थानों में और भी धोखाधड़ी के अपराध दर्ज किए गए हैं साथ ही साथ सांझा लोकस्वामी का घोषणा पत्र निरस्त करने से लेकर जिस प्रेस कॉन्प्लेक्स की जमीन पर सांझा लोकस्वामी अखबार प्रकाशित होता था उस जमीन की लीज भी निरस्त कर दी गई एक शिकायत के आधार पर लिस्ट को फर्जी बताया गया है और उस मामले में भी अपराध दर्ज किया गया है साथ ही राज्य सरकार को ₹100000 का इनाम फरार जीतू सोनी पर घोषित करने का प्रस्ताव भी भेजा गया है
होटल माय होम के संचालक और सांझा लोकस्वामी के संपादक जितेंद्र उर्फ जीतू सोनी मामले में एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र की प्रेस वार्ता कर बताया कि प्रेस कॉप्लेक्स में स्थित लोकस्वामी प्रेस की लीज की निरस्त सांझा लोकस्वामी मामले में भी जीतू सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है साथ ही धोखाधडी की धारा में एक और प्रकरण दर्ज किया गया है अन्य मामलों के लिए एक शिकायत सेल का किया गया गठन साथ ही जीतू सोनी की गिरफ्तारी के लिए इनाम बढाकर एक लाख करने के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है साथ ही अखबार के घोषणा पत्र को निरस्त किया जाकर अधिमान्यता व आर्म लाइसेंस भी निरस्त किय गए वही मानव तस्करी ,महिलाओं के साथ शोषण एवम अन्य शिकायतों के लिए अलग अलग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेंज के अधिकारी किये गए नियुक्त शिकायत सेल का गठन किया गया हैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेंज के अधिकारी शिकायत सेल के लिए नियुक्त।किये गए है गौरतलब है कि अखबार की जोलीज निरस्त की गई है उस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए बताया कि फरियादी रविन्द्र पंडित की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है पुलिस के अनुसार 1987 में दैनिक नवीन समाचार पत्र के नाम से इंदौर विकास प्राधिकरण से प्राप्त किये भूखण्ड पर चल रहे सांझा लोकस्वामी की फर्जी दस्तेजवेजो से लीज हासिल की गई थी ।
बाईट – रूचि वर्धन मिश्र एसपी इंदौर