इंदौर
जूनी इंदौर पुलिस ने भी जीतू सोनी के खिलाफ न्यायालय से निकलवाया गिरफ्तारी वारंट, अगर एक माह में नहीं आया तो जूनी इंदौर भी करेगी संपत्ति कुर्क

Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
बाईट। दिसेश अग्रवाल सीएसपी
इंदौर – इंदौर की जुनीं इंदौर पुलिस ने अब अपने थाने में महिला की शिकायत पर दर्ज धोखाधड़ी धमकाने के अपराध में फरार चल रहे जीतू सोनी ओर उसके भतीजे जिग्नेश पर न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी करवा दिया है एक मह के अंदर न्यायालय ने जीतू सोनी उसके भतीजे को थाने में पेश होने की उद्घोषणा की है अगर आरोपी नही पेश होता है तो जुनीं इंदौर पुलिस भी फरार जीतू सोनी की संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू करेगी