‘ जो अशांति फैलाए वो किसी धर्म का नहीं ‘ : एसएसपी इंदौर, खजराना के एकता पंचायत कार्यक्रम में बोलीं, अयोध्या पर आने वाले फैंसले पर सभी समुदाय के लोगों को बुला समझाया
एसएसपी इंदौर : रूचिवर्धन मिश्र
इंदौर। ये दुनिया इसलिए बुरी नही के यहाँ बुरे लोग ज्यादा है, बल्कि इसलिए बुरी है कि यहाँ अच्छे लोग खामोश है । समाज में बुरी ताक़त को अच्छी ताक़त से दूर कर सकते हैं। उक्त प्रेरक विचार इंदौर की एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने भंडारी रिसोर्ट पर खजराना एकता पंचायत द्वारा आयोजित दीपावली मिलन और शांति समिति की बैठक में व्यक्त किए। अयोध्या स्थित रामजन्म भूमि व बाबरी मस्जिद मामले में कोर्ट का निर्णय आने से पहले पुलिस-प्रशासन ने दोनों समुदायों के साथ बैठक की। इस मौके पर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने कहा अयोधया को लेकर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आने वाला है उस वक़्त हमें समाज में शांति बनाए रखना है । निर्णय पर कोई भी व्यक्ति गलत संदेश का आदान-प्रदान न करे और न ही माहौल खराब करने की कोशिश करे। शांति के साथ क़ानून व्यवस्था बनाये रखने में अपनी क्षमता से परे भरपूर सहयोग करें। उन्होंने कहा जो भी समाज मे अशांति फैलाता है वह किसी धर्म का नहीं है । एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने आगे कहा इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं। हम वैश्विक एकता की बात क्यों नहीं करें, प्रेम करुणा, दया का भाव विश्वभर के लिए हो। उन्होंने कहा इस वक़्त आप सबकी मदद की हमें ज़रूरत है । इस अवसर पर इंदौर के पूर्वी क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक युसुफ कुरैशी ने आम जनता को संदिग्ध और खुराफातियों की कोई ऐसी सूचना मिले तो पुलिस को देना चाहिए। जिससे बड़ी घटना टल जाती है। एक दूसरे के धार्मिक तत्वों और भावनाओं का सम्मान करेंगे तो नज़दीकियां बढ़ेगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने भी कैसे शांति व्यवस्था बनी रहे बताया। उन्होंने कहा आप अमन की ज़िम्मेदारी उठाने वाले लोग हैं और खजराना शांत अम्न चैन वाला इलाक़ा है और अमनपसंद लोगों ने इसे संभाल रखा है । आने वाले दिन परीक्षा के हैं, 2011 में इसी तरह की परीक्षा में अच्छे नम्बर से पैसा हुए थे वैसे ही फिर पास होना है । ।एस के तोमर ने कहा खजराना में एकता का माहौल बनाये रखिये, किसी फैसले का यहां प्रभाव न पड़ेगा। शहर काजी अबु रेहान फ़ारूक़ी ने कहा
जहां इतनी बड़ी तादाद में अमनपसंद लोग मौजूद हो यकीन है वहां की कोई फ़िज़ा खराब नहीं कर सकता । इस अवसर पर एडीएम कैलाश वानखेड़े, एसडीएम सोहन कनाश, सीएसपी एस.के.एस. तोमर ने भी विचार रखे। एकता पंचायत के अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार ने बताया कैसे एकता पंचायत वजूद में आई। उन्होंने बताया खजराना में कोई टकराव नहीं है ।उन्होंने बताया हमारा आपस मे भाईचारा बरसों से बना हुआ सब एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होते हैं । सूफी अशरफी बाबा ने कहा जिस तरह स्वच्छता में नम्बर वन है इसी तरह मिलजुलकर ऐसी मिसाल पेश करो कि एकता में भी नम्बर वन बनें । बैठक में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पार्षद हाजी उस्मान पटेल, इक़बाल खान, सैयद वाहिद अली, पण्डित अशोक भट्ट, राजेन्द्र सिकरवार, असगर पटेल, युनुस पटेल, चांद खां पठान, मोहब्बत पटेल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वासुदेव पाटीदार ने किया। आखिर में अन्नू पटेल ने आभार माना । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिन्दू मुस्लिम समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे।