Madhya Pradeshइंदौर
टाट पट्टी बाखल की नज़्मा बी और खरगोन के नूर मोहम्मद ठीक होकर डिस्चार्ज होते हुए बोले – ‘ डॉक्टरों और नर्सों ने हमारी बहुत सेवा की, खाने को अच्छे से अच्छा खाना दिया, अब दूरी बना कर रखेंगे, गर्म पानी पीने के साथ सफाई से रहेंगे , हौंसले और जज़्बे के साथ एकजुट होकर कोरोना को देश से भगाएंगे
इंदौर के पांच और खरगोन ने दो डिस्चार्ज
नज़्म बी – टाट पट्टी बाखल , इंदौर
नूर मोहम्मद – खरगोन
इंदौर। आज इंदौर के एमआरटीबी अस्पताल से इंदौर के पांच और खरगोन के दो लोगों को डिस्चार्ज किया गया, सभी मरीज़ों ने अस्पताल, डॉक्टर और सरकार की बेहद तारीफ की, बोले के डॉक्टरों और नर्सों ने हमारी बेहद सेवा की , सब चीज़ें टाइम टू टाइम मिलीं, खाने को अच्छे से अच्छा खाना दिया , अब हमें पूरा विश्वास है की कोरोना को हम सब हराएंगे और एकजुट होकर देश से भगाएंगे।
इसके लिए हमें दूरी बना कर रखनी है , किसी से नहीं मिलना है , साफ़ सफाई रखनी है , गर्म पानी पीना और पूरा सहयोग करना है। पांचो मरीज़ों के चेहरे पर बेहद ख़ुशी थी और डॉक्टरों के लिए बेहद सम्मान था।
हमें पूरा भरोसा है की ठीक होकर लौट रहे लोगों से लोगो को हिम्मत मिलेगी और यही लोग बाकी सभी को भी पूरा सहयोग करने के लिए कहेंगे।