टीवीएस कंपनी के नाम से हूबहू पैकिंग कर बेच रहे थे जला हुए ऑयल, द्वारकापुरी थाना पुलिस ने छापा मारा तो मिला फर्जी ऑयल का पूरा ज़ख़ीरा
इंदौर। देश की नामी टीवीएस कंपनी हीरो कंपनी अन्य नामी कंपनियों के ब्रांड के नाम से जले आईल को रिफाइंड कर कारखाने से उसको कंपनियों के स्टिकर लगकर बाजार में बेचने वाले आरोपी को उसके कारखाने पर कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है मौके से 600 लीटर नकली ऑइल रिफाइन्ट करने वाले उपकरण भी जब्त किए है जिसके विरूद्ध पुलिस कॉपीराइट एक्ट की कार्रवाई कर रही है
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के द्वारकापूरी अंकल गली में पिछले 1 वर्ष से हनी नामक युवक जले आयल को बड़ी मात्रा में खरीद कर अपने कारखाने में उसको पहले रिफाइंड करता था और देश की नामी अलग-अलग कंपनियों के स्टीकर लगाकर उनको बॉक्स में स्टिकर लगाकर बाजार में बेचता था जिसकी शिकायत टीवीएस कंपनी द्वारा पुलिस को की गई थी जिसके बाद पुलिस ने आज कारखाने पर छापामार कार्रवाई करते हुए कारखाना संचालक हनी को गिरफ्तार किया है वहीं कारखाने से नकली आइल 600 लीटर रिफाइंड करने की मशीन अन्य उपकरण भी पुलिस ने जप्त किए हैं पुलिस आरोपी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की कार्रवाई कर रही है
बाईट। विजय सिसोदिया थानां प्रभारी