Madhya Pradesh
टोल टैक्स पर डकैती की योजना बनाते बदमाश गिरफ्तार, देसी कट्टा व अन्य धारदार हथियार बरामद : हीरानगर पुलिस की कार्यवाही
प्रशांत चौबे एडिशनल एसपी
इंदौर हीरा नगर पुलिस ने ऐसे शातिर बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो आदतन अपराधी है ये आरोपी टोल टैक्स पर डकैती डालने की योजना बना रहे है । आरोपीयो के पास से धारदार हथियार व देसी कट्टा भी बरमाद हुआ है।
मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र का है दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी की कुछ युवक ब्रीज के नीचे कुछ योजना बना रहे है जिनके पास धारदार हथियार भी है , मोके पर पहुची पुलिस ने इन्हें धर दबोचा व तलाशी में इनके पास से तीन बड़े चाकू अवैध देसी कट्टा व कारतूस और दो वाहन वरामद हुए है।
पूछताछ में पुलिस को बताया की यह सभी टोल नाके पर डकैती डालने जा रहे थे। वही पकड़ाये सभी आरोपी आदतन अपराधी है व पूर्व में भी कई मामले दर्ज है फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है इन आरोपीयो से और भी कई खुलासे होने की संभावना है