इंदौर
हनी ट्रैप मामले में महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी का बेबाक बयान : ऐसे मामलों में गलती महिलाओं की होती है, दोष पुरोषों पर लगता है

Video Player
00:00
00:00
इंदौर – हनी ट्रैप मामले में महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी का बेबाक बयान, कहा ऐसे मामलों में पुरूषों को गलत तरीके से फंसाया गया। ऐसे मामलों में गलतियां महिलाओं की होती है गलती तब भी पुरुषों को माना जाता है दोषी मैं नहीं करती ऐसी महिलाओं की तरफदारी,पुरूषों पर नहीं होनी चाहिए कार्रवाई, महिलाओं के खिलाफ हो कार्रवाई, नामों के खुलासे पर बोलीं इमरती देवी आपको बहुत सारे नेता मिलते हैं दिनभर,आप उन्हीं से पूछ लो