Exclusive NewsNational NewsTravel
ट्रेनों में से यात्रियों के कंबल तो हटा लिए लेकिन हफ्तों तक न धुलने वाले पर्दे अब भी लटके हुए हैं
ग्राउंड रिपोर्ट - डॉ सौरभ माथुर
इंदौर। कोरोना के चलते रेलवे ने आदेश दिए थे की वतांकूलित कोच से कंबलों और पर्दों को तुरंत हटा लिया जाएगा लेकिन कम्बल तो हटा लिए गए मगर पर्दे अभी तक लटके हुए हैं।
वीडियो 16 मार्च सोमवार का है जहां इंदौर स्टेशन पर जयपुर कि ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 12973 में साफ देखा जा सकता है को पर्दे अभी भी लटके हुए हैं जबकि पर्दों की स्तिथि ज़्यादा ख़राब होती है क्यूंकि वे कई दिनों तक नहीं धुलते जबकि कंबलों की नियमित सफाई होती है।
अब इसे अनदेखी कहें या लापरवाही, मामला गंभीर है और इसकी तुरंत जांच होनी चाहिए।