ट्रेन में उड़ी “अतिथि देवो भवः” की धज्जिया सोती विदेशी महिला से यात्री ने की छेड़छाड़
जैसलमेर। देश में विदेशी पर्यटकों के साथ सम्मान जनक व्यवहार हो इसलिए अतिथि देवो भव की बात की जाती हे लेकिन विदेशी महिला मेहमानो के साथ दुर्व्यवहार की घटनाये थम नहीं रही हे इसका ताज़ा उदहारण जोधपुर से जैसलमेर आ रही ट्रैन में देखने को मिला। इस ट्रैन में सफ़र कर रही स्पेन की 23 वर्षीय महिला पर्यटक से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया हे।
कल रात जोधपुर से ट्रेन में जैसलमेर आ रही स्पेनिश महिला पर्यटक ने एक यात्री पर ट्रेन में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। जानकारी अनुसार कल रात स्पेन की दो महिला पर्यटक मारिया व स्टेफ़ीना जिनकी उम्र करीब 23 वर्ष हे वो ट्रैन नंबर 14810 जोधपुर से जैसलमेर आ रही थी रात को जब वह अपने बर्थ पर सो रही थी तभी ओसिया के पास एक जवान जिसका नाम रमेशन यूनिट मद्रास बताया जा रहा हे उनके पास आया और लाइट बंद कर हाथ लगा छेड़छाड़ करने लगा उस पर विदेशी महिला एस्टेफ़ीना ने शोर मचाया और उसका विरोध किया और इस बीच कई यात्री उठ गए और विदेशी महिला की सहायता की। सुबह जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर विदेशी महिलाओ ने रेलवे स्थित जीआरपी थाने में लिखित रिपोर्ट दे कार्यवाही करने का आग्रह किया। गौरतलब हे ये दोनों विदेशी महिलाएं दिल्ली में स्पेनिश की टीचर भी हे महिलाओ ने । संवाददाता से बातचीत में कहा ऐसी घटनाये पर्यटकों पर बहुत बुरा प्रभाव छोड़ती हे उन्होंने कहा इस व्यक्ति पर जरूर कार्यवाही होनी चाहिए हमें नहीं पता क्या कार्यवाही हुई। उन्होंने कहा जैसलमेर बहुत अच्छा शहर हे और यहाँ के निवासी भी बहुत अच्छे हे हम यह खुद को बहुत सुरक्षित महसूस कर रही हे।
चन्द्रभान सोलंकी
जैसलमेर राजस्थान
मो .7427038421