ट्रैकिंग करने गए कुछ युवक मधुमक्खियों का शिकार हो गए
– शनिवार रात को इंदौर से खुडेल थाना क्षेत्र में ट्रैकिंग करने गए कुछ युवक मधुमक्खियों का शिकार हो गए , जिन्हें काफी संघर्ष कर बचाया गया , घटना इंदौर के खुडेल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि इंदौर में रहने वाले 3 युवक नाइट ट्रैकिंग करने के लिए खुडेल थाना क्षेत्र स्थित एक पहाड़ी पर गए , इसी के साथ बताया जा रहा है कि जो पहाड़ी है वह काफी गहरी है जिसके कारण वहां पर इंदौर के कई युवक ट्रैकिंग का आनंद लेने के लिए जाते हैं इसी को देखते हुए इंदौर के तीन युवकों का दल भी वहां पर ट्रैकिंग करने के लिए गया था लेकिन ट्रैकिंग के दौरान तीन युवकों में एक एक युवक अमित रस्सी के सहारे से पहाड़ की चोटी से पहाड़ी के नीचे जा रहा था उसी दौरान पहाड़ी पर मौजूद मधुमक्खियों का छत्ता उससे टूट कर गिर गया मधुमक्खियों का छत्ता टूटने के बाद मधुमक्खियों ने रस्सी पर लटक रहे युवक अमित पर हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया वहीं दो अन्य युवकों जो पहाड़ी के ऊपर मौजूद थे उन्हें भी मधुमक्खियों ने अपनी चपेट में ले लिया लेकिन जैसे तैसे ररस्सी के सहारे पहाड़ पर लटक रहे अमित की को कोई नुकसान नही हो इसका भी ध्यान रखा , इसी दौरान एक युवक ग्रामीणों को मदद के लिए लाया और ग्रामीणों की मदद के माध्यम से पहाड़ी के नीचे गए और ररस्सी पर लटक रहे युवक अमित को नीचे उतारा गया , लेकिन इस दौरान लगातार मधुमक्खियों ग्रामीणों पर हमला कर रही थी ,वही युवक अमित को मधुमखियों ने इस कदर घायल कर दिया कि उसे कम्बल डालकर बचना पड़ा , वही इस पूरे मामले की जानाकरी खुड़ैल पुलिस को भी दी गई खुड़ैल पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर युवकों को बचाया और उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया , वही इस पूरे रेस्क्यू में खुड़ैल पुलिस के कुछ जवानों के साथ ग्रामीण भी घायल हुए है।