इंदौर
ठंड से अजगर को बचाएगी मटकी तो शेरों कि बचाने के लिए जालियां , इंदौर चिड़ियाघर ने किए जानवरों को बचाने के लिए कई इंतज़ाम
बाईट – उत्तम यादव , चिड़िया घर प्रभारी , इन्दौर
इंदौर – मध्यप्रदेश मे भी ठंड की शुरुआत हो गई है और इंदौर में भी ठंड ने दस्तक दे दी है। और इसका असर इंदौर शहर के रहवासियों पर तो हो ही रहा है वही इन्दौर चिड़ियाघर के जानवरों पर भी बढ़ती ठंड का असर देखने को मिल रहा है। अतः बढ़ती ठंड से जानवरों को बचाने के लिए इन्दौर चिड़िया घर ने अलग अलग व्यवस्था की है जहाँ साँप को ठंड से बचाने के लिए मटकी रखी गई है तो वही पक्षियों के पिजरे के बाहर जालीनुमा कनात लगाई गई है वही हीटर भी लगाए गए है।फिलहाल चिड़ियाघर ने बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी से तैयारी कर दी है।