डीआईजी इंदौर की दो टूक – लॉक डाउन तोड़ा तो खैर नहीं, पुलिस के वायरलेस सेट भी सख्त संदेशों से दिनभर गड़गड़ाते रहे, हालांकि फील्ड में देर शाम तक नहीं थी कोई सख्ती, लोग भारी संख्या में नज़र आए सड़कों पर
इंदौर डीआईजी, रूचिवर्धन मिश्रा
इंदौर। शहर में जनता कर्फ्यू की घटना के बाद से कई सवाल खड़े हो गए थे, इंदौर के कई हतोत्साहित लोग सड़कों पर निकल आए थे जिसकी वजह से इंदौर कलेक्टर ने बेहद नाराज़गी जताते हुए लॉक डाउन के निर्देश दे दिए थे।
आज उन्हीं निर्देशों की प्लानिंग में इंदौर पुलिस के वायरलेस सेट गड़गड़ा रहे थे, जिनमें सख्ती से निर्देश दिए जा रहे थे की इंदौर लॉक डाउन की व्यवस्था में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए, ऐसे में इंदौर डीआईजी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की शहर में लॉक डाउन के नियमों का पालन सभी को करते हुए पुलिस को सहयोग करना चाहिए और यदि कोई इसका उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ़ सख्त से सख्त कार्यवाही होगी, हालांकि आज के दिन शहर में कई लोग शान तक शहर में बेरोकटोक घूमते नज़र आए जैसे उनसे किसी ने पूछा ही नहीं कि ‘ भाईसाब लॉक डाउन चल रहा है, कहां घूम रहे हो ? ‘